एक आरोपी पूर्व में भेजा जा चुका हैं जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हन्नी हत्याकाण्ड का फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। जोकि केस के मामले में वकील से मिलने के लिए आया हुआ था। जबकि पुलिस एक हत्यारोपी को पांच दिन पूर्व गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने हत्या के मुख्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में हन्नी पुत्र नाथीराम निवासी काशीपुरा हरिद्वार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता नाथीराम पुत्र जीतराम निवासी काशीपुरा हरिद्वार की तहरीर पर विष्णु पांडे, पवन व सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था। हत्या के मामले की जांच एसएसआई अरविन्द रतूडी को सौपते हुए पुलिस की दो टीमों का गठन किया था। जोकि हत्यारोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी थी। घटना के सम्बंध् में कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 01 नवम्बर को एक हत्यारोपी सोनू पुत्र सतीश निवासी आजाद नगर रोड शिवपुरम गंग नहर हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला को गिरफ्रतार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज चुकी है। पुलिस हत्याकाण्ड के मुख्यारोपी पवन पुत्रा रमेश निवासी टंकी वाली झुग्गी झोपडी रघुवीर नगर टैगोर गार्डन पश्चिम दिल्ली हाल झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला हरिद्वार की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हन्नी हत्याकाण्ड का मुख्यारोपी केस के सम्बंध् में वकील से मिलने के लिए आया हुआ है।
पुलिस ने इस सूचना पर मुखबिर के बताये गये स्थल पर छापा मारकर हत्या के मुख्यारोपी पवन को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर हन्नी की हत्या की वारदात को कबूला है। पुलिस ने हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
