
शंकर आश्रम के पास मार्बल पत्थरों के बीच था छुपा
जमाती को समझाने के लिए पुलिस को लेना पड़ा मां का सहारा
पूर्व में भी जमाती होम क्वांरटाइन से भाग चुका हैं
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज आइसोलेश वार्ड से फरार जमाती को पुलिस ने शंकर आश्रम के पास से पकड़ लिया। जोकि एक मार्बल की दुकान के बाहर रखे मार्बल पत्थरों के बीच छुपकर बैठा हुआ था। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से जमाती को मेला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। बता दें कि पूर्व में भी होम क्वांरटाइन के दौरान फरार हो जाने पर जमाती व उसकी मां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड से सोमवार को कस्साबान ज्वालापुर निवासी जमाती के फरार होने सूचना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर जमाती की तलाश के लिए पुलिस को दौड़ाया गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने सूचना के आधार पर फरार जमाती को शंकर आश्रम के सामने एक मार्बल की दुकान के बाहर रखे मार्बल पत्थरों के बीच बैठा हुआ बरामद कर लिया। लेकिन कोरोना संदिग्ध् होने के चलते पुलिस जमाती से दूरी बनाये रही। पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों सहित स्वास्थ्य टीम को अवगत करा दिया। सूचना पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर जमाती को वापस आइसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए कापफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन जमाती पत्थरों के बीच से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं था। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने जमाती को समझाने के लिए उसकी मां का सहारा लेने पड़ा। जिसके बाद जमाती खुद बाहर निकल कर स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस में सवार हो गया। बताया जा रहा हैं कि स्वास्थ्य विभाग टीम ने जमाती को मेला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। पुलिस अब गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज आइसोलेशन वार्ड से कैसे फरार हुआ, इस मामले की जांच में जुट गयी है। बताते दे कि पूर्व में भी होम क्वांरटाइन के दौरान जमाती को उसकी मां ने घर से भगा दिया था। जानकारी पर ज्वालापुर पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसको बाद पुलिस ने बरामद कर गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज आइासोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज से फरार जमाती को शंकर आश्रम के पास से बरामद कर लिया। जिसको स्वास्थ्य विभाग टीम की मदद से मेला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। आइसोलेशन वार्ड से जमाती कैसे फरार हुआ इस की जांच की जा रही है।