*रेलवे स्टेशनों को 02 सुपर जोन, 03 जोन और 06 सैक्टर में किया विभाजित
*सीमावर्ती राज्यों व जिलों के आपसी समन्वय से ट्रेनों में चलाया जाएगा चैकिंग अभियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट की अध्यक्षता में जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार में कांवड मेले को लेकर अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे, आरपीएफ, मुरादाबाद, सहारनपुर जीआरपी के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आपसी सहयोग से मेले को संपन्न कराए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

बैठक में कांवड़ मेले के दौरान रेलवे परिवहन के माध्यम से रेलवे स्टेशन हरिद्वार, योग नगरी ऋषिकेश एवं रेलवे स्टेशन रुड़की आदि स्थानों पर अत्यधिक संख्या में कांवड़ियों व यात्रियों के आवागमन की संभावना के दृष्टिगत कांवड़ मेला प्रभावित रेलवे स्टेशनों को 02 सुपर जोन, 03 जोन एवं 06 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा की दृष्टिगत 300 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिनसे मेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही सीमावर्ती राज्य व जिलो के मध्य सीमाओं पर आपसी समन्वय बनाते हुए टेªनों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सकें।
