
■व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रात को बाइक से लौट रहा था घर
■पीडित व्यापारी ने पुलिस को एक घंटे बाद दी घटना की सूचना
■पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, जल्द घटना के खुलासा का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में देर रात किराना थोक व्यापारी को दो बदमाश तमंचे की नोक पर 3 लाख नोटों से भरे बैग और एक आईफोन लूट कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित व्यापारी से घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए संघन तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस के मुताबिक पीडित ने करीब एक घंटे बाद घटना की सूचना दी। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द की लूट की घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि व्यापारी रवि गुप्ता मूल निवासी बिहार हाल गांव रोशनपुरी सिडकुल हरिद्वार की ब्रहा्रपुरी सिडकुल में किराना थोक का कारोबार है। व्यापारी देर रात को अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। जब व्यापारी गांव के पास पहुंचा, तभी दो युवकों ने उसको रोक लिया और तमंचा तानकर उससे नोटो से भरा बैग और एक आईफोन लूट कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पीडित व्यापारी का कहना हैं कि बदमाश पैदल थे। पीडित व्यापारी के मुताबिक बैग में तीन लाख रूपये थे। पुलिस ने लूटेरों को दबोचने के लिए आसपास के गांव समेत जंगल में संघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
उन्होंने बताया पीडित व्यापारी ने वारदात के एक घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। देर से सूचना देने का कारण पीडित ने बताया कि लूट की घटना से वह घबरा गया था। जिसकी जानकारी उसके द्वारा गांव प्रधान को दी गयी। प्रधान ने लूट की जानकारी विधायक को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र की मदद ले रही है। पुलिस जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।