परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच पर बहादराबाद में मुकदमा
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि कब्जाने का कर चुके प्रयास
बाप-बेटे गिरफ्तार, शेष आरोपी फरार, पुलिस तलाश मेें जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भूमि कब्जाने की नीयत से दूर के रिश्तेदारों द्वारा पौते के साथ खेत पर काम कर रही बृद्धा पर जान से मारने के इरादे से लाठी डण्डों व दराती से हमला बोल कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बंध में पौते की ओर से एक ही परिवार के तीन बाप-बेटों समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बहादरबाद कार्यवाहक एसओ अशोक सिसरवाल ने बताया कि इजराऊल हक पुत्र सईद निवासी रतनपुर बहादराबाद हरिद्वार ने सोमवार को तहरीर देकर शिकायत की है। आरोप लगाया हैं कि रईस पुत्र करामत, उसके दो बेटे शौकीन, तौसीफ निवासी रतनपुर बहादरबाद परिवार की भूमि को कब्जाने को लेकर रंजिश रखते है। जिनके द्वारा पहले भी कई बार उसे व उसी दादी रहमतुन्नी को जान से मारने की नीयत से गाली गलोच करते हुए मारपीट कर चुके है। आरोप हैं कि आरोपी परिवार ने दादी की भूमि को हड़पने के लिए उनके द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर कब्जाने की कौशिश कर चुके है। जबकि दादी आज भी भूमि की मालकिन व काबिज है। मैं और मेरा परिवार दादी के पक्ष में हैं, इसलिए उक्त परिवार उससे भी रंजिश रखे हुए है।
आरोप हैं कि उक्त परिवार द्वारा उसको कई दिनों से गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। सोमवार की सुबह जब मैं दादी के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान रईस अपने दोनों बेटों शौकीन, तौसीफ समेत दो अन्य के साथ लाठी-डण्डों व दराती के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने उसे व दादी के साथ गाली गलोच करते हुए हमला बोलकर घायल कर दिया। हमले में उसकी दादी का हाथ टूट गया। उनके द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रईस व उसके बेटे तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी बाप-बेटे को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
