मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव में हरिद्वार विभाग द्वारा पथ संचलन और वर्ष भर सीखे गए विभिन्न कौशलों का भव्य प्रदर्शन श्री राधाकृष्ण मंदिर कनखल में किया गया। पथ संचलन श्री हरेराम आश्रम से प्रारंभ होकर कनखल के मुख्य बाज़ारों से होता हुआ श्री राधा कृष्ण मन्दिर पहुंचा। इस दौरान पथ संचलन में कनखल वासियों द्वारा भव्य पुष्प वर्षा करते हुए सेविका बहनों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर शस्त्र पूजन के उपरान्त प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर चिरंजीवी (विभाग प्रचारक हरिद्धार )द्वारा मातृ शक्ति की सामाजिक महत्ता और देवी अहिल्याबाई के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्त्रियों के सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान की महत्ता बताई। अध्यक्षा श्रीमती डॉ. संध्या शर्मा ने बहनों को मेडिकल संबंधी जानकारी देते हुए एवं स्त्रियों के लिए शस्त्र की महत्ता बताई एवम कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए समिति की बहनों का विशेष धन्यवाद किया साथ ही समिति की बहनो को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देने की बात कही।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी, रुड़की से डॉ मनीषा अग्तवाल, विभाग कार्यवाहिका दीपशिखा, रुड़की जिला कार्यवाहिका मनीषाजी, हरिद्वार जिला कार्यवाहिका वेदना शर्मा, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख रेखा झा, नगर कार्यवाहिका दीप्ति के साथ ही विभाग की जिला एवं नगर कार्यकारिणी से सभी दायित्ववान बहने उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक दायित्ववान बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के भाइयों व उदासीन अखाडे के संतों ने विशेष योगदान दिया। जिसके लिए जिला कार्यवाहिका वंदना ने आभार जताया।