मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गृह कलह के चलते एक व्यक्ति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन लियाकत पुत्र बकसूद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गांव नसीरपुर कला डोरबसी पथरी ने गृह कलह के चलते सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर लियाकत को पडौसियों की मदद से उसको उपचार के लिए कनखल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर लियाकत ने रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को भेज दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
