
झगड़ा मौजिजों से ना सम्भलने पर दी थी पुलिस को सूचना
पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहे
बारात ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर से पहुंची थी गोल्डन फार्म
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बारात में लड़की से छेड़खानी़ को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों ओर से जमकर लात घूसे चलने से बारात में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि बारात में शामिल मौजिजों द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला शांत ना होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों केे बीच मारपीट जारी रही। जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया।
बहादराबाद थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि गोल्डन फार्म वैकट हाॅल पहुंची बारात में लोग आपस में झगड़ा कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपस में झगड़ रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन लोग पुलिस के सामने ही आपस में मारपीट करते रहे। जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी लेने पर झगड़े की वजह बारात ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर से आया थी और बारात में शामिल एक युवती के साथ कुछ लड़कों द्वारा छेड़खानी कर दी। जिसका लड़की पक्ष के युवकों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और मारपीट शुरू हो गयी।
पुलिस ने हिरासत में लिए गये लोगों को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम निसार पुत्र मुन्तयाज, इजहार पुत्र इन्तजार, सहवान पुत्र शहजाद, विलाल पुत्र शमशाद, सावेज पुत्र मौ0 अहसान, अहसान पुत्र अनवर, सहनवाज पुत्र अनवर निवासीगण ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, आरिफ पुत्र मीरहसन और तनवीर पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम पीरड थाना नागल जिला सहारनपुर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया।