
आरोपियों ने किया था तीन चोरियों का खुलासा
पुलिस एक माह पूर्व गिरफ्रतार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने एक माह पूर्व लाखों की तीन चोरियों का खुलासा कर जेल भेजने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। जोकि गैंग बनाकर क्षेत्र में चोरियों की वारदात को अंजाम देकर लोगों में खौफ पैदा किये हुए थे। गैंग दिन में रैकी कर रात को बंद मकानों का ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रमोद जयसवाल पुत्र तारकेश्वर निवासी इन्द्रा विकास कालोनी निकट सूखी नदी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार ने 11 फरवरी 22 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 09 फरवारी की रात को अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड कर 18 लाख की नगदी व लाखों की जेवरात चोर कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के दौरान पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सर्वानन्द घाट हाईवे पुल के नीचे अन्डरपास से तीन संदिग्धों को गिरफ्रतार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रोशन मिश्रा पुत्र शम्भू मिश्रा निवासी फ्रलैट नं- 48, काशीनाथ राजीव कालोनी, कुष्ठ आश्रम शिव मन्दिर के पास थाना सुनगढी जिला पीलीभीत, सूरज चौहान पुत्र छोटन चैहान निवासी ग्राम महदीपुर थाना नकटपुरा जिला नालन्दा बिहार और विकास कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम भगवानपुर शिव मन्दिर के पीछे तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी अनुज उर्फ बंगाली पुत्र छोटन निवासी कबाडी बस्ती लालजीवाला हरिद्वार के साथ मिल कर 09 फरवरी की रात को प्रमोद जायसवाल के यहां पर अनुज उर्फ बंगाली के कहने पर घर पर ताला तोड कर चोरी की थी। क्योंकि अनुज उर्फ बंगाली प्रमोद जायसवाल के घर काम कर चुका था। इससे पूर्व उन्होंने 03 फरवरी को रेलवे काॅलोनी हरिद्वार और बहादराबाद शमशान घाट के पास स्थित काॅलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल था।
पुलिस और सीआईयू टीम ने आरोपियों की निशानदेही से 09 लाख 78 हजार की नगदी व 04 लाख रूपये कीमती ज्वैलरी, एक बाइक, एक आलानकब व अन्य औजार बरामद किये थे। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है। जोकि क्षेत्र में गैंग बनाकर दिन में रैकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत बनाये हुए थे।