*वीडियों वायरल होने पर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म
*जुए के वायरल वीडियों ने खोली पुलिस की कार्यशैली की पोल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बस अड्डे के पास सारेआम धड़ल्ले से जुआ खिलवाने का एक वीडियों सामने आया है। जुआ खिलवाने वाला व्यक्ति बकायदा टेबल लगाकर जुआ खिलवा रहा है। मजेदार बात हैं कि 24 घंटे बस अड्डे पर पुलिस की तैनाती होने के बाद भी जुआ खिलवाने का काम कैसे बेखौफ किया जा रहा है। वायरल वीडियों ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोलते हुए उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। बताया जा रहा हैं कि जुआ खिलवाने वाला व्यक्ति हिन्दुवादी संगठन से तालुक रखता हैं और कनखल का रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अड्डे के पास टेबल लगाकर जुआ खिलवाने का एक वीडियों सामने आया है। जिसमें जुआ खिलवाने वाला व्यक्ति बेखौफ होकर लोगों को जुआ खिलवाता देखा जा रहा है। वीडियों में साफ देखा जा सकता हैं कि जुए की टेबल के चारों ओर जुआ खेलने वाले लोग खड़े है। बताया जा रहा हैं कि जुआ का खेल खेलवा रहा व्यक्ति हिन्दुवादी संगठन भैरव नाम के संगठन से तालुक रखता है और कनखल का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया तो यहा तक जा रहा हैं कि इस संगठन का पदाधिकारी पूर्व में वसूली मामले में जेल जा चुका है। बस अड्डे के पास चल रहे सरेआम जुए की खेल की जानकारी आसपास के लोगों को तो है, अगर नहीं हैं तो पुलिस को नहीं है। जबकि बस अड्डे पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती हैं, उसके बावजूद जुआ खिलवाने के खेल की आखिर पुलिस को कैसे पुलिस को नहीं है? यह किसी के समझ नहीं आ रही है। जुआ खिलवाने के वीडियों वायरल होने पर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं और सारेआम चल रहे जुए के खेल को लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है।