साढे चौदह लाख का लोन के नाम पर हड़पे करीब तीन लाख
पीडित ने कराया सिडकुल थाने में चार पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रधनमंत्री योजना के तहत साढे चौदह लाख का लोन दिलाने के नाम पर करीब तीन लाख की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि राजेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र बंसीधर प्रजापति निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी डेंसो चौक सिडकुल हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि 30 दिसम्बर 2020 को उसके मोबाइल पर अश्वनी कुमार के नाम से एक कॉल आयी। जिसने उसको बताया कि वह उसको प्रधानमंत्री योजना के तहत साढे चौदह लाख का लोन सात प्रतिशत ब्याज पर दिला सकता है। जिसकी बातों पर यकीन करते हुए अश्वनी ने उससे 40 हजार की पॉलिसी कराई गयी। जिसके बाद अश्वनी ने एक ओर पॉलिसी 40 हजार की करायी।
अश्वनी कुमार ने लोन के नाम पर उसके बैक खाता संख्या, पैन और आधार कार्ड की फोटो काफी ले ली। जब उसके द्वारा अश्वनी को फोन कर लोन के सम्बंध में जानकारी चाही तो उसने बताया कि उसक फाईल प्रोसेस में होने की जानकारी दी। इसी दौरान अश्वनी ने कॉल कर बताया कि आप ने पास आईटीआर नहीं हैं, इसलिए उनको 72 हजार की एक ओर पॉलिसी लेनी होगी। जोकि बाद में लोन के साथ वापस मिल जाएगी। अश्वनी का भरोसा कर 72 हजार की पॉलिसी ली गयी, उसके बाद भी खाते में लोन की रकम नहीं पहुंची। अश्वनी से सम्पर्क करने पर उसने एक माह का समय ओर लगने की बात कही। जब एक माह बीता तो लोन की धनराशि फिर भी खाते में नहीं पहुंची, तो अश्वनी से फिर सम्पर्क किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा।
उसके मोबाइल पर करतार बक्स सिंह, मीनाक्षी और नीरज नाम के कॉल आयी। जिन्होंने जानकारी दी कि अश्वनी की तबीयत खराब हैं और वह छुट्टी पर है। जिन्होंने लोन पास होने की जानकारी देते हुए ओर किश्तों पर पैसा की डिमांड करते हुए कुल 2 लाख 91 हजार की धनराशि लेने के बाद उन्होंने अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिये। पीडित ने तहरीर में कहा अश्वनी कुमार, करतार बक्स सिंह, मीनाक्षी और नीरज ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उससे करीब तीन लाखं की रकम हड़प ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
