लूट की रकम से 5 हजार और तीन मोबाइल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवक से हजारों की नगदी व मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने सूचना पर रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई नगदी व तीन मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रूड़की पुलिस के अनुसार साहिब पुत्र हसीन निवासी बंधा रोड महिग्रान रूड़की ने 23 अप्रैल 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात चार युवकों ने उसको डरा धमका कर 8 हजार की नगदी, ढाई हजार रूपये पेटीएम कराते हुए मोबाइल लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
बदमाशों को दबोचने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई, जोकि लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर रविवार की रात को क्षेत्र से लूट के अंजाम देने वाले चारों बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने युवक से लूटी गयी रकम से पांच हजार और तीन मोबाइल बरामद किये। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम अब्दुल समद पुत्र ईनाम निवासी रामपुर थाना कोतवाली गगनहर रुडकी, साकिब पुत्र साकिर निवासी ग्राम रामपुर थाना कोतवाली रुडकी गंगनहर, शाहरुख पुत्र गय्यूर निवासी रामपुर कोतवाली गगनहर और सुहैब पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम रामपुर थाना कोतवाली गगनहर रुडकी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।