मामले में पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फिरौती के लिए अपहरण मामले में छः माह से फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 31 मई 2024 को ब्रहमपुरी हरिद्वार निवासी एक महिला ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर फिरौती के लिए अपने पति का अपहरण कर लेने तथा पैसे ना मिलने पर उसके पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड़ कर छोड कर फरार हो जाने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को मामले के खुलासा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे।
अपहरणकर्त्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी, जिसमें सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोण्डा यूपी को 29 अगस्त 2024 को दबोचकर जेल भेज दिया था। जबकी अन्य आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी रही।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम फरार अपहरणकर्त्ताओं को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी रही। लेकिन फरार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने फरार आरोपियों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट करते हुए अपनी तलाश जारी रखी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने बीती शाम फरार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शुभम पुत्र रामकुमार, रिंकू पुत्र नरेश, जोनी उर्फ़ विकास पुत्र रामकुमार और राहुल पुत्र स्व. लक्खीराम निवासीगण रतनकापूर्वा डबल फाटक के पास, कोतवाली रूडकी, हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।