
ग्राहकों से किश्त लेकर करीब डेढ लाख रकम हड़पने का आरोप
एक्जीक्यूटीव ने ग्राहको को थमाई फर्जी व कूट रचित रशीद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ग्राहकों से किश्त लेकर उनको फर्जी व कूट रचित रशीद थमा कर करीब डेढ लाख का हड़पने वाले एक्जीक्यूटीव अधिकारी पर फाईनेंस कम्पनी प्रबंधक ने कोर्ट के माध्यम से ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्र्रबंधक की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि श्रीराम सिटी यूनियन फाईनेंस लिमिटेड शाखा प्रबंधक सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल कार्यालय 288 प्रथम तल आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार ने कोर्ट के माध्यम से कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि अतुल कुमार पुत्र नन्दलाल शर्मा निवासी सीतापुर सब्जी मण्डी ज्वालापुर हरिद्वार फाईनेंस कम्पनी में वर्ष 2018 से एक्जीक्यूटीव पद पर तैनात चला आ रहा हैं। जिसका दायित्व ग्राहकों से मासिक किश्ते प्राप्त कर उनको कम्पनी की ओर से जारी डिजिटल डिवाईस सिस्टम के जरिये रशीद प्रदान करना और प्राप्त धनराशि को कार्यालय में जमा कराना है।
आरोप हैं कि अतुल कुमार ने ग्राहकों से प्राप्त की गयी किश्ते कार्यालय में जमा नहीं करायी। जब उनके द्वारा ग्राहकों से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने नियमित प्रतिमाह किश्ते अतुल को देने की जानकारी दी। जिसपर कम्पनी की ओर से अतुल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तो उसकी ओर से कोई जबाब नहीं दिया गया। आरोप हैं कि अतुल ने ग्राहकों से किश्ते लेकर उनको जाली व कूट रचित रशीदे देकर एक लाख सैतालिस हजार नौ सौ उन्नीस रूपये की धनराशि का गबन कर लिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।