
आरोपः सोशल मीडिया ग्रुप में की अपमान जनक टिप्पणी
पीडिता ने दोनों पर लगाये छवि को खराब कर बदनाम करने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला अधिवक्ता ने दो अधिवक्ताओं पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सिड़कुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडिता अधिवक्ता ने सोशल मीडिया ग्रुप में उसके खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने तथा मोबाइल पर भद्दे मैसेज भेजने और शरीरिक व मानसिक उत्पीडन के गम्भीर आरोप लगाये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय में रोशनाबाद की एक महिला अधिवक्ता ने तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि अधिवक्ता विरेन्द्र प्रताप सिंह व उसकी जुनियर महिला अधिवक्ता द्वारा उसका मानसिक उत्पीडन करते हुए लगातार उसके खिलाफ मोबाइल पर भद्दे मैसेज भेजे जा रहे है। सोशल मीडिया ग्रुप पर भी सार्वजनिक तौर पर उनके द्वारा उसके सम्बंध में अपमान जनक टिप्पणी करते हुए उसकी छवि को खराब करते हुए बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। आरोप हैं कि पांच साल से वह उसके यहां पर बतौर जुनियर अधिवक्ता थी, तभी से वह उसका शरीरिक व मानसिक उत्पीडन करता था।
जिससे परेशान होकर वह लेकिन पिछले साल उसने अलग होकर अपना अपना चैम्बर बना लिया। जिसके बाद वह लगातार उसको परेशाान करते हुए उसका पीछा करता है। आरोप हैं कि उसकी कार के आगे अपनी कार लगाकर उसकी कार में जबरन बैठने का प्रयास करता है। उसके मोबाइल नम्बर को उसने ब्लाॅक कर दिया है। लेकिन वह मैसेंजर पर अलग-अलग आईडी नम्बर से उसे व उसके परिवार को गंदी गंदी गालिया देता है। आरोप हैं कि उसकी जुनियर महिला अधिवक्ता ने कई बार कोर्ट परिसर में उसको गंदी गंदी गालिया दी है। दोनों के द्वारा उसके खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करते हुए परेशान किया जा रहा है।
जिसकारण उसका कोर्ट परिसर में रहना व काम करना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में वह अपना जीवन समाप्त करने के लिए कोई कदम उठाती हैं तो उसके लिए उक्त दोनों अधिवक्ता जिम्मेदार होगें। पीडिता अधिवक्ता ने पुलिस से उक्त दोनों अधिवक्ताओं पर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडिता अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।