
*डेंसो चौक के पास एक मकान में चल रहा था नकली शैम्पों बनाने का धंधा
*हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट के नाम से बन रहे थे नकली शैम्पो
*सूचना पर ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
*भारी मात्रा में शैम्पों बनाने में इस्तेमाल कच्चा माल समेत अन्य समान बरामद
*मकान से करीब 15 लाख का तैयार नकली शैम्पो बरामद
*ड्रग निरीक्षक ने कराया दबोचे गये लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट क्लिनिक प्लस व सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू बनाए जाने का भंडाफोड किया है। संयुक्त टीम ने मौके से तीन लोगों को दबोचते हुए चार ड्रम कच्चा माल (लगभग 1350 लीटर), कच्चा माल शैंपू फिलिंग मशीन स्टेनलेस स्टील, 800 खाली बोतल लेबल लगी सनसिल्क व क्लिनिक प्लस, 32 पेटी सनसिल्क व क्लिनिक प्लस भरी हुई नकली शैंपू और एक थैली में क्लिनिक प्लस शैंपू के 1 किलो लगभग आगे व पीछे के लेबल बरामद किये है। ड्रग विभाग की टीम ने दबोचे गये तीनों आरोपियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सिडकुल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि ड्रग निरीक्षक हरि सिंह को सूचना मिली कि सिडकुल स्थित डेंसो चौक के भीतर गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 के पास एक मकान में हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट क्लिनिक प्लस व सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू बनाए जा रहे है। इस जानकारी पर ड्रग निरीक्षक हरि सिंह की टीम के साथ पुलिस ने बताये गये मकान पर छापा मार कार्यवाही की गयी। इसी दौरान एक व्यक्ति छत के रास्ते कूद कर भाग खड़ा हुआ। लेकिन सयुंक्त टीम ने सक्रिता दिखाते हुए मकान में चल रही नकली फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए तीन लोगों को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये लोगों ने अपना नाम हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी पठान चौक लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार, शहबान पुत्र बशीर निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार और मोहसिन पुत्र ईखलाक निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार बताते हुए नकली शैम्पों तैयार करना स्वीकार किया है। टीम ने मकान से चार ड्रम कच्चा माल (लगभग 1350 लीटर), कच्चा माल शैंपू फिलिंग मशीन स्टेनलेस स्टील, 800 खाली बोतल लेबल लगी सनसिल्क व क्लिनिक प्लस, 32 पेटी सनसिल्क व क्लिनिक प्लस भरी हुई नकली शैंपू और एक थैली में क्लिनिक प्लस शैंपू के 1 किलो लगभग आगे व पीछे के लेबल बरामद किये है।
एसओ ने बताया कि ड्रग निरीक्षक हरि सिंह ने मामले से हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजर को अवगत कराया गया। उनकी कम्पनी के नकली प्रोडक्ट बनाये जाने की जानकारी पर कम्पनी के लीगल मैनेजर मौके पर पहुंचे। दबोचे गये कंपनी के मालिक हसीन से पूछताछ कर वैध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक लाइसेंस के बारे में और कंपनी में बनाए जा रहे समान व कच्चे माल के संबंध में जानकारी मांगी गयी। लेकिन कम्पनी मालिक कोई सकरात्मक जबाब नहीं दे सका। और ना ही चल रही फैक्ट्री के सम्बंध में कोई लाईसेंस ही उपलब्ध कराया जा सका। ड्रग निरीक्षक हरि सिंह की ओर से दबोचे गये लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में तहरीर देकर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके पश्चात पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।