
84 कट्टे नकली सीमेन्ट, 200 खाली कट्टे समेत उपकरण बरामद
पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी
फरार आरोपी पूर्व में भी नकली सीमेंट मामले में जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवानपुर में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। लेकिन आरोपी पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से 84 कट्टे नकली सीमेन्ट, 200 खाली कट्टे, 01 अदद लोहे का स्टेड, 01 अदद टीन की बडी सी कूप और 02 कट्टे सीमेन्ट के खुले हुए बरामद किये है। बताया जा रहा हैं कि फरार आरोपी पहले भी वर्ष 2017 में धोखाधड़ी व कॉपीराइट मामले में जेल जा चुका है। जिसपर पूर्व में दो मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है।
भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पुहाना भगवानपुर निवासी जंगू राणा पुत्र मुमताज घर पर नकली सीमेंट बना रहा है। जोकि पूर्व में भी इसी मामले में जेल जा चुका है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने जंगू राणा के मकान पर छापा मारा। लेकिन आरोपी पुलिस टीम पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके से नामी कम्पनी के नाम से नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर दिया।
पुलिस ने मौके से नामी कम्पनी के नाम से 84 कट्टे नकली सीमेन्ट, 200 खाली कट्टे, 01 अदद लोहे का स्टेड, 01 अदद टीन की बडी सी कूप और 02 कट्टे सीमेन्ट के खुले हुए बरामद किये है। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी नकली सीमेंट बनाने समेत अन्य धाराओं में दो मुकदमें दर्ज है।