
*500-500 के 6 लाख के जाली नोट, 4 मोबाइल, नोट बनाने के उपकरण बरामद
*जाली नोटों को बाजार में चलाने की थी तैयारी, ऐन वक्त में पुलिस ने खेल बिगाड़ा
*पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रूड़की और सीआईयू की संयुक्त टीम ने रूड़की क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर जाली नोट बनाने का खुलासा किया है। जिसके पास से टीम ने 500-500 के जाली नोट की दो गड्डी बरामद की है। संयुक्त टीम ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही से एक कमरे पर छापा मारकर मौके से दो ओर लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भी 500-500 के जाली नोटों की 10 गड्डी, 4 मोबाइल, नोट बनाने के उपकरण समेत अन्य समान बरामद किया है।

आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने कुल 06 लाख के जाली नोट बरामद किये गये है। आरोपियों द्वारा जाली नोटों को बाजार में चलाने की तैयारी की जा रही थी कि ऐन वक्त ने पुलिस टीम ने खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिया। जबकि आरोपियों के गिरोह में शामिल पांच आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। इस बात की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली रूड़की परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रूड़की क्षेत्र में जाली नोटों को बाजार में चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस जानकारी के बाद उनके द्वारा सीआईयू और कोतवाली रूड़की पुलिस को सचेत करते हुए मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। सीआईयू और कोतवाली रूड़की की सयुंक्त टीम ने अपने-अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए मामले के खुलासा करने में जुट गयी। इसी दौरान संयुक्त टीम ने सूचना पर लक्ष्मी बिहार कालोनी को जाने वाले मार्ग से एक संदिग्ध को दबोच लिया। जिसके पास से टीम ने 500-500 के जाली नोटों की दो गड्डी बरामद की।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही से समीप के ही एक मकान पर छापा मारकर मौके से दो ओर लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 500-500 के जाली नोटों की 10 गड्डी, 4 मोबाइल फोन, जाली नोट बनाने के उपकरण जिनमें दो बडे ब्लैक मिरर, दो छोटे ब्लैक मिरर, दो कैमिकल की बोतल और एक प्रिंटर शामिल है को बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम बालेश्वर उर्फ बाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी ग्राम हरीपुर हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून, मनीष कुमार पुत्र स्व. लेखपाल निवासी कुडीनेत वाला रायसी कोतवाली लक्सर और हिमांशु पुत्र पलटूराम निवासी वर्ल्ड बैंक कालोनी रूडकी बताते हुए खुलासा किया कि वह जाली नोटों को बाजार में चलाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी पकड़े गये।
कप्तान ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने गिरोह में पांच अन्य लोगों के नामों का भी खुलासा किया है, जोकि फरार है। जिनके सम्बंध में दबोचे गये आरोपियों ने पुलिस को उनकी पूरी जानकारी सांझा की है। पुलिस फरार पांचों आरोपियों दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। दावा किया कि जल्द ही फरार अरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।