
मुकेश वर्मा
हरिद्वार।कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में अक्सर हाथियों के रिहायशी इलाकों में चहल कदमी की वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होती रही है। लेकिन वन विभाग समेत जनप्रतिनिधि इस ओर लापरवाह बने हुए है। क्षेत्रवासियों का आरोप हैं कि कई बार वन विभाग और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई जा रही है।
गनीमत हैं कि अभी तक हाथियों ने किसी पर कोई हमला नहीं किया है। लेकिन भविष्य में हाथियों द्वारा कभी भी किसी व्यक्ति पर हमले से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जगजीतपुर क्षेत्र वासियों में हाथियों के रिहायशी इलाके में प्रवेश को लेकर दहशत का माहौल है।
ऐसा ही एक वीडियो आज सुबह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर स्थित ओम साई मोटर की वर्कशॉप में घुस गया, जहां से हाथियों के लौटते वक्त मोड पर बरसात के कारण एक हाथी के फिसकर गिरने का देखा जा रहा है। जिसकी राहगिर द्वारा अपने मोबाइल से वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।