
■अज्ञात वाहन की टक्कर से कांवड खंडित होने पर भड़के थे कांवडिये
■पुलिस ने गंगा जल और कांवड की व्यवस्था कर मामले को निपटाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा बबाल होने से बच गया। कुरूक्षेत्र के कांवडियों की कांवड अज्ञात वाहन चालक की टक्कर लगने से खंडित होने पर कांवडियें भड़क गये। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं कांवडियों को शांत करते हुए गंगा जल और कांवड की व्यवस्था करते हुए कांवडियों को उनके गतंव्य की ओर रवाना किया। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की सूझबूझ की प्रंशसा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौड़ी से गंगा जल भर कर अपने गतंव्य की ओर जा रहे कुरूक्षेत्र के कांवडिये कुछ देर विश्राम करने के लिए भगवानपुर गागलहेडी रोड पर अपनी कांवड़ पेट्रोल पंप के पास रख कर पास ही टेंट में सो गये, इसी दौरान तभी किसी अज्ञात वाहन चालक रखी कांवड़ को टक्कर मारकर खंडित कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही कांवडियें भड़क गये। मामले की सूचना मिलते ही काली नदी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और गुस्साएं कांवडियों को शांत कर उनकी समस्या का समधान का भरोसा दिलाते हुए गंगा जल और कांवड की व्यवस्था करने कर कांवडियों को उनके गतंव्य की ओर रवाना किया। पुलिस की सूझबूस से बड़ा हंगामा होने से बच जाने पर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्यवाही की प्रंशसा की है।