
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान बाइक सवार एक सदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किये है। पुलिस ने नशीली दवा तस्कर की निशानदेही से मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक पुलिस बीती शाम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने क्षेत्र से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 480 कैप्सूल नशीले बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर थाना गंगनहर थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार बताते हुए नशीले कैप्सूल पुहाना भगवानपुर के मेडिकल स्टोर संचालक से लाने की बात कबूली है।
पुलिस ने तस्कर की निशानदेही से मेडिकल स्टोर संचालक अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक से इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि वह नशीली दवा कहा से मांगता हैं और किन-किन लोगों के जरिये कहा-कहा तस्करी कराता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल केे बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।