पुलिस प्रशासन के शराब पर अंकुश लगाने के तमाम दावे हवाई
पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के तमाम प्रयास के दावे पुलिस प्रशासन के हवाई साबित हो रहे है। जिसका खुलासा लगातार पुलिस द्वारा अवैध शराब की खेप पकड़े जाने से हो रहा है। जनपद में अवैध शराब का लगातार पकड़े जाने कही ना कही इस बात को साबित कर रहा हैं कि शराब माफिया पुलिस प्रशासन के तमाम दावों का ठेगा दिखा रहे है।
इसी कड़ी में झबरेड़ा पुलिस और सीआईयू रुड़की की सयुंक्त टीम ने मंगलवार की रात को चैकिंग के दौरान एक एसेंट कार से भारी मात्रा में देशी शराब का जाखीरा बरामद करते हुए चालक को दबोचा है। पुलिस ने कार से 40 पेटी देशी शराब की बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
झबरेड़ा थाना एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि बीती रात को मुखबिर से सूचना मिली कि एक एसेंट कार से भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए झबरेड़ा पुलिस ने सीआईयू रूड़की को सूचना से अवगत कराते हुए संयुक्त रूप से बताये गये मार्ग की घेराबंदी करते हुए चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बताये गये नम्बर की एसेंट कार आती नजर आयी। जिसको रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने कार को रोकने की बजाय कार भागने की कौशिश की गयी। लेकिन पुलिस टीम को घेर घोट कर कार को रोक लिया और कार चालक को दबोच लिया।
कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने 40 पेटी देशी शराब की बरामद की। पुलिस कार समेत चालक को लेकर थाने पहुंची। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी चालक ने अपना नाम सुमित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा जिला मुजफ्फ्ररनगर उत्तर प्रदेश बताया है। लेकिन आरोपी चालक शराब किस की थी, उसकी जानकारी नहीं दे पाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार को सीज कर दिया। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
