
जिला अस्पताल हरिद्वार पीएमएस बने डॉ. विजयेश भारद्वाज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग के 21 अधिकारियों के स्थान्तरण करते हुए लिस्ट जारी की है। शासन द्वारा जारी स्थान्तरण लिस्ट में जनपद हरिद्वार के सीएमओ समेत जिला अस्पताल के पीएमएस के नाम भी शामिल है। शासन की ओर से जारी लिस्ट में जनपद हरिद्वार के सीएमओ डॉ. मनीष दत्त को मुख्य परामर्शदाता (रेडियोलाजिस्ट) के पद पर जिला अस्पताल हरिद्वार में तैनाती दी गयी है। जबकि उनके स्थान पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार डॉ. आरके सिंह को जनपद हरिद्वार के सीएमओ पद पर तैनात किया गया है।
वहीं जिला अस्पताल हरिद्वार के पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी को प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के पद पर पदोन्नति दी गयी है। उनके स्थान पर प्रमुख अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार के डॉ. विजयेश भारद्वाज को जिला अस्पताल हरिद्वार का पीएमएस बनाकर भेजा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने लिस्ट जारी कर सभी अधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए है।