मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर की छात्रा अंशुल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाल ही में 22 से 24 जून 2024 तक गोवा में यूथ स्पोर्ट्स एंड एक्टिविटीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीरंदाजी चौंपियनशिप का समापन हुआ। जिसमें अंडर 17 (रिकर्व) टीम में अंशुल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच स्वर्ण पदक हासिल किया, साथ ही अंशुल ने विद्यायल को व्यक्तिगत प्रतिभा अंडर 17 में रजत पदक दिलाया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया। अंशुल की इस सफलता के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव, प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल और स्कूल के निदेशक पीयूष जैन और अजय जैन व तीरंदाजी कोच पवन सैनी और पूरे स्कूल समुदाय ने अंशुल को हार्दिक बधाई दी।