
सोशल मीडिया एकाउंट पर चुनाव के लिए पैसे से मदद करने की अपील
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने के पैसे भी नहीं है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपील करते हुए लिखा है कि #संघर्षका साथीहूं मदद करें मान रखें

भाइयों और बहनों आपको मालूम है कि हमारी पार्टी का खाता सीज कर दिया गया है। संसाधन का हमारे पास पूर्णतः अभाव है। यदि आपके मन मेरी मदद करने की भावना हो तो कृपया हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उम्मीदवार विरेंद्र रावत के चुनाव खाता संख्या-073821010000105/IFSC – UBIN0907383 एवं QR कोड में ₹100 या उससे अधिक क्षमता और श्रद्धा हो उतना आप विरेंद्र रावत के उक्त खाता संख्या में डाल दीजिये ताकि हमारा चुनाव अभियान धन के अभाव में न रूक सके।