पियुपल्स फ़ॉर एनिमल्स संस्था ने पुलिस से की शिकायत
मामले में कार्यवाही न होने पर होगी मेनका गांधी जी से शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गत दिनों रानीपुर क्षेत्र में कुत्ते व महिला को पीटने का मामला प्रकाश में आया था। पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में जब महिला कुत्ते का मेडिकल कराने के लिए सदर पशु हॉस्पिटल पहुंची। आरोप हैं कि पशु चिकित्साधिकारी ने सुविधा शुल्क न मिलने पर मेमेडिकल बनाने से बहाने बाजी की जा रही है। जिसको लेकर पियुपल्स फ़ॉर एनिमल्स सस्था की ओर से चिकित्साधिकारी के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी गयी है।
बताते चले कि 09 मार्च की रात को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला अपने पालतु कुत्ते को घुमाने ले जाते वक्त एक युवक द्वारा डण्डे से कुत्ते को जमकर पीटा गया था, जब महिला ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया तो युवक ने महिला के साथ भी मारपीट की गयी। घटना के सम्बंध में पीडिता की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मेडिकल के लिए कहा गया था, महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। लेकिन सदर पशु हॉस्पिटल में कुत्ते का मेडिकल अभी तक नहीं हो पाया है।
आरोप हैं कि सदर पशु चिकित्साधिकारी कुत्ते का मेडिकल करने के लिए सुविधा शुक्ल की डिमांड की गयी। महिला ने जब सुविधा शुल्क देने से इंकार किया तो कुत्ते का मेडिकल के लिए अब बहाने बाजी की जा रही है। पीडिता को सुबह शाम बुलाकर हॉस्पिटल के चक्कर कटवाते हुए परेशान कर रहे है। जब मामले की जानकारी पियुपल्स फ़ॉर एनिमल्स सस्था के आदित्य शर्मा को लगी तो उन्होंने भी सदर पशु चिकित्साधिकारी से कुत्ते का मेडिकल करने का अनुरोध किया गया। लेकिन उसके बावजूद पियुपल्स फ़ॉर एनिमल्स सस्था पदाधिकारी को भी मेडिकल करने से टाला जा रहा है।
पियुपल्स फ़ॉर एनिमल्स सस्था पदाधिकारी आदित्य शर्मा का आरोप हैं कि सदर पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कुत्ते का मेडिकल करने के लिए सुविधा शुल्क की डिमांड की गयी, लेकिन सुविधा शुल्क देने से इंकार करने पर कुत्ते का मेडिकल करने के लिए बहाने बाजी की जा रही है। जिनके खिलाफ उनकी ओर से कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए शिकायत की गयी है। यदि उसके बावजूद सदर पशु चिकित्साधिकारी पर कोई एक्शन नहीं होता तो पशु कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार व पियुपल्स फ़ॉर एनिमल्स की अध्यक्ष श्रीमति मेनका गांधी को ममाले से अवगत कराते हुए शिकायत की जाएगी।
R
