
जिला अस्पताल के चिकित्सक समेत स्टॉफ ने दी स्व. गोपाल को श्रद्धांजलि
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सकों समेत स्टॉफ ने डॉ. गोपाल गुप्ता के देहांत पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएमएचएस हरिद्वार अध्यक्ष डॉ. यशपाल तोमर ने बताया कि इस दुख की घड़ी में जिला व मेला अस्पताल के समस्त चिकित्सक स्व. डॉ. गोपाल गुप्ता के परिवार के साथ है। उन्होंने बताया कि बीती रात सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने एसपी सिटी से दूरभाष पर वार्ता कर डॉ. गोपाल गुप्ता के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
श्रद्धांजलि देने वालों में सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. विजयेन्द्र भारद्वाज, डॉ. मनीष दत्त, मेला अस्पताल सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, चिकित्साधिकारी आरवी सिंह और डॉ. शशिकांत , पीएमएचएस हरिद्वार अध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह आदि शामिल रहे।