*अब तक की गई व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक में किया गया गहन मंथन
*मेले में अच्छे व खराब अनुभवों को साझा करते हुए उनपर भी की गई मंत्रणा
*डीएम व एसएसपी ने मेले में ओर बेहतर व्यवस्था के लिए सुधार बताया जरूरी
*समीक्षा बैठक में प्रशंसनीय ड्यूटी करने पर 26 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
*करीब 11 लाख कांवडिये जल भर कर अपने गतंव्यों की ओर कर चुके प्रस्थान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले के दूसरे दिन व्यवस्थाओं को लेकर डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने देर शाम कांवड मेला नियंत्रण भवन सीसीआर टॉवर में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पुलिस के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। समीक्षा बैठक में कांवड मेले की अब तक की गई व्यवस्थाओं पर गहन मंथन करते हुए उनपर चर्चा की गई और 24 घंटे के भीतर मेले में अच्छे व खराब अनुभवों को साझा करते हुए उनपर भी मंत्रणा की गई।
समीक्षा बैठक में कांवड मेले में विभिन्न अधिकारियों से सामने आ रहे अनुभव के आधार पर डीएम व एसएसपी ने व्यवस्थाओं में और सुधार करने की अवश्यकता पर भी बल दिया। कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी के सहयोग से समन्वय बनाते हुए संयम और धैर्य के साथ तय किए गए नियमों को लागू करने के निर्देश दिये। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने कांवड मेले में प्रशंसनीय ड्यूटी करने पर 26 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
पुलिस के मुताबिक कांवड मेले में 10 जुलाई से 12 जुलाई की शाम तक 10 लाख 90 हजार कांवडिये हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गतंव्यों की ओर प्रस्थान कर चुके है।
