
*सीएमएस से ली चिकित्सकों समेत स्टॉफ की उपलब्धता की जानकारी
*टायलेट से लेकर आईसीयू, ओटी, एमआरआई तक का किया निरीक्षण
*स्टोर का निरीक्षण कर चीफ फार्मेसी अधिकारी से ली दवाओं की जानकारी
*चिकित्सालय में चिकित्सकों समेत स्टॉफ की शतप्रतिशत मिली उपस्थिति
*चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देख डीएम ने सीएमएस की पीठ थपथपाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को उप जिला मेला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता से उप जिला मेला चिकित्सालय में चल रही चिकित्सा यूनिट की जानकारी लेते हुए उनके साथ चिकित्सालय का भ्रमण किया। इसी दौरान जिलाधिकारी ने सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता से चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों, नर्सिग ऑफिसर और कर्मचारियों की जानकारी ली गयी। डीएम ने सीएमएस के साथ चिकित्सालय में चल रही ओपीडी कक्षों का भी निरीक्षण किया। जिसमें सभी चिकित्सक अपने ओपीडी कक्ष में मौजूद रहकर मरीजों का उपचार में सलंग्न मिले।

जिसके पश्चात डीएम ने चिकित्सालय में साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाले भोजन, दवा आदि की पूरी जानकारी लेते हुए आईसीयू और ओटी का निरीक्षण किया। मौजूदा वक्त में इन यूनिटों में कोई कार्यरत नहीं है। इसलिए डीएम ने सीएमएस को आईसीयू और ओटी को बेहतर बनाने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जनरल वार्ड समेत प्राईवेट वार्डो का भी निरीक्षण करते हुए मौजूद स्टॉफ की उपलब्धता और साफ-सफाई को दुरूस्थ पाया। जिसके पश्चात डीएम ने उप जिला मेला चिकित्सालय परिसर में चल रही एमआरआई यूनिट का भी अवलोकन किया। इस दौरान एक मरीज का कमर का एमआरआई चल रहा था। जिसके सम्बंध में एमआरआई के टैक्निशियन पवन किरौला से एमआरआई मशीन के सम्बंध में जानकारी ली।
जिसके पश्चात डीएम ने फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण करते हुए चीफ फार्मेसी अधिकारी एसपी चमोली से स्टोर में मौजूद दवाओं के सम्बंध में जानकारी जुटाई। इस दौरान उनके द्वारा स्टोर में दवाओं के एक्सपायरी दवाओं की जानकारी लेते हुए कुत्ते व सांप काटने के इंजेक्शन की उपलब्धता की भी जानकारी ली। फार्मेसी स्टोर में मुख्यता मरीजों को मिलने वाली दवाओं का पूरा स्टॉक होने तथा दवाओं के सम्बंध में रखे गये रजिस्ट्रर मैनटेन की सराहना की। इस दौरान उन्होंने ब्रेस्ट फीडिग रूप का निरीक्षण करते हुए सूचना लगाने के निर्देश सीएमएस को दिये। डीएम ने चिकित्सालय के टायलेट की साफ सफाई देख संतुष्ट दिखे।
चिकित्सालय में ओपीडी कक्ष में फिजिशियन चिकित्सक डॉ. मनीष, रेडियोलॉजिस्ट खुद सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, पैथोलोजिस्ट विभाग में डॉ. तेजस्विता बिष्ट,आर्थो सर्जन डॉ. मनोज द्विवेदी, मनोचिकित्सक डॉ. राजीव रंजन तिवारी, फिजियोथैपिस्ट धान्या सोनी, आई चिकित्सक डॉ. विकास तिवारी अपनी सेवाएं देते मौजूद मिले।
डीएम ने राजकीय मेला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आये डीएम ने वहां की व्यवस्थाओं के लिए सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता की प्रशंसा की।