27 अगस्त को नामांकन, 28 अगस्त को जांच व वापसी व 30 अगस्त को मतदान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (रजि०) हरिद्वार के वर्ष 2024- 25 की नई कार्यकारिणी हेतु चुनाव घोषित हो गए हैं। सचिव अनुराग चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा हैं कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (रजि०) हरिद्वार की एक अति आवश्यक आम सभा चुनाव वर्ष 2024-2025 हेतु आज बार कक्ष हरिद्वार में आहूत की गई है। जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि 27 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जायेंगे व 28 अगस्त को जांच व वापसी तथा 30 अगस्त को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है।
चुनाव सम्पन्न करने की जिम्मेदारी मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता एडवोकेट, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी राजेश राठौर एडवोकेट, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी रविन्द्र सहगल एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी योगेश शर्मा एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी रियाजुल हसन एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी सैनी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी मनीष हठवाल एडवोकेट को सौपी गयी है।