*प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का प्रदर्शन
*लगातार बरसात के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने किया पैदल मार्च
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने दल बल के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हो रही लगातार बरसात के बीच हरिद्वार में प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत चन्द्राचार्य चौक पर मौन व्रत रखने के बाद पैदल मार्च निकालते हुए पुराना रानीपुर मोड़ यानि परशुराम चौक तक पैदल मार्च निकाला।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हरिद्वार में शहर के बीचो-बीच दिनदहाड़े डकैती हो जाती है। बदमाश बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए निकल जाते हैं और इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें पकड़ा नहीं गया है। ये बहुत अफसोसजनक है। प्रदेश में जल्द से जल्द कानून व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें।
प्रदर्शन में कई कांग्रेसी नेताओं समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत, विधायक ममता राकेश, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, काजी निज़ामुद्दीन, रविश भटिजा, मनीष करणवाल, मुरली मनोहर, अमन गर्ग, पूर्व मंत्री संजय पालीवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, राजवीर चौहान, अशोक शर्मा, संतोष चौहान, अंजू मिश्रा, नितिन तेश्वर, विक्रम खरोला, रवि बाबू शर्मा, लता जोशी, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा, शशि झा, ग्रेस कश्यप, विमला पांडे आदि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल रहे।