
मेरठ एसटीएफ और कनखल पुलिस की सयुंक्त टीम ने किया खुलासा
परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर नकल कराने में थे जुटे
मोबाइल, लैपटाॅप, वाईफाई राउटर, एक लाख की नगदी आदि बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मेरठ एसटीएफ और कनखल पुलिस की सयुंक्त टीम ने सोमवार को जगजीतपुर स्थित काॅलोनी के एक मकान में छापा मारकर दिल्ली कांस्टेबल की परीक्षा में मोटी रकम लेकर नकल कराने वाले पांच युवकों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से सयुंक्त टीम ने मोबाइल, लैपटाॅप, वाईफाई राउटर, एक कार, एक लाख से अधिक नगदी सहित अन्य समान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मेरठ एसटीएफ यूनिट को सूचना मिली कि एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा आयोजित करायी जा रही है। जिसका सेंटर जगजीतपुर कनखल स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में सेंटर में है। जहां पर कुछ लोग परीक्षार्थियों को नकल कराने में पूरा सहयोग कर रहे है, जोकि जगजीतपुर स्थित बद्री विहार काॅलोनी में एक कमरा लेकर ठहरे हुए है। इस जानकारी के बाद मेरठ एसटीएफ निरीक्षक रविन्द्र कुमार और निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम कनखल पहुंची। मेरठ एसटीएफ टीम ने कनखल पुलिस से सम्पर्क साध कर मामले की जानकारी दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया और उन्हीं के निर्देश पर मेरठ एसटीएफ और कनखल पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर बद्री विहार काॅलोनी स्थित एक मकान में छापा मारकर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में नकल कराने वाले पांच सदस्य दस्ते को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अंकुर कुमार पुत्र मेघराज निवासी ग्राम खडलाण गंगोह सहारनपुर यूपी, राहुल कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम बांस हिसार हरियाणा, कुलवीर पुत्र रणधीर निवासी सूर्यनगर अपोजिट दलाल भवन रोहतक सिटी हरियाणा, मोहित धनकड पुत्र राजेश धनकड निवासी ग्राम बकेता रोहतक ग्रामीण हरियाणा और अजय पुत्र चांद निवासी सेमन महम रोहतक हरियाणा बताते हुए खुलासा किया कि वह दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में मोटी रकम लेकर परीक्षार्थियों को नकल कराने मे मदद कर रहे थे। है। सयुंक्त टीम ने आरोपियिों के कमरे से पांच मोबाइल, एक लैपटाॅप, दो वाईफाई राउटर, तीन स्टाम्प एसएम पब्लिक स्कूल, डीआरडीओ बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के प्रिन्टेड खाली फार्म कुल 90 वर्क, डीआरडीओ सैप्टम -09/टच ए स्काईब डिक्लरेशन प्रिन्टेड खाली फार्म कुल 81 वर्क, 1 लाख 23 हजार की नगदी और हुण्डई आई-20 कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।