
झगड़े की वजह हॉस्पिटल के पास कूड़ा फैंकने का विरोध करना बताया
दोनों पक्षों ने झगड़े की वीडियों उपलब्ध होने की दी जानकारी
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर किया क्रास मुकदमा, जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने देवभूमि हॉस्पिटल के चिकित्सक की ओर से पड़ोसी बाप-बेटे समेत चार लोगो के खिलाफ गाली गलोच व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। जबकि पडोसी हॉस्पिटल के चिकित्सक, पार्षद पति समेत चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करा चुका है। पुलिस ने दोनों प़क्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षो की ओर से घटना के सीसीटीवी फूटेज होने के दावे किये जा रहे है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि देवभूमि हॉस्पिटल चिकित्सक डॉ. सुशील शर्मा ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि पड़ोसी समरित दत्ता पुत्र डॉ. एसके दत्ता और डॉ. एसके दत्ता निवासी न्यू हरिद्वार कॉलोनी ज्वालापुर पिछले कई वर्षो से उसको परेशान करते चले आ रहे है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर उसके प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसका मानसिक उत्पीड़न कर भ्रामक प्रचार कर रहे है। जबकि उनकी पडोसी से किसी बात को लेकर कोई रंजिश नहीं हैं और ना की कभी झगड़ा किया है।
तहरीर में स्वीकार किया हैं कि 11 अप्रैल की रात को पड़ोसी से झगड़ा हुआ था, लेकिन क्षेत्र के मौजिजों के हस्तक्षेप से मामले को सुलटा लिया गया है। उक्त झगड़े का उनके पास वीडियों भी उपलब्ध हैं। चिकित्सक ने पुलिस से पड़ोसी बाप-बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करते हुए उनसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। चिकित्सक डॉ. सुशील शर्मा ने झगड़े की वजह 11 अप्रैल की रात को पड़ोसी समरित दत्ता द्वारा उसके हॉस्पिटल के पास कूड़ा फैकने आया था। जिसकी जानकारी हॉस्पिटल के गार्ड द्वारा उनको दी गई। जिसपर उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया था। आरोप हैं कि बाप-बेटे समेत दो अन्य ने मिलकर उनके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर समरित दत्ता, उसके पिता डॉ. एसके दत्ता और दो अन्य के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि पडोसी सतीश कुमार दत्ता पुत्र जीडी दत्ता निवासी न्यू हरिद्वार कॉलोनी ज्वालापुर ने तहरीर देकर देवभूमि हॉस्पिटल के चिकित्सक सुशील शर्मा, साजन सैनी, पंकज यादव और सचिन बेनिवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों पर घर में घुस कर गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा चुके है। पडोसी सतीश कुमार दत्ता ने भी झगड़े की वीडियों उपलब्ध होने की बात कही है। पुलिस ने दोनों प़क्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।