लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा चारधम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और देवस्थानम बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग करने की मांग को लेकर एक सांकेतिक प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि बीजेपी दोगली राजनीति करती है एक तरफ धर्म की राजनीति करती है, केरल, तमिलनाडु में देवस्थानम बोर्ड की भंग करने की मांग करती है, वही उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड पर चुप्पी सादे बैठी है। चारधाम यात्रा बंद है व्यापारी पूरी तरह टूट चुका है। आज हर वर्ग बीजेपी सरकार में पीड़ित है, तीर्थ पुरोहित, व्यापारी, पंडा समाज इस सरकार में अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। आम आदमी पार्टी यदि सत्ता में आती है तो देवस्थानम बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी सरकार हिन्दू विरोधी सरकार है। बीजेपी सरकार में आज सबसे ज्यादा पीड़ित हिन्दू ही है। देवस्थानम बोर्ड हो या चारधाम यात्रा सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट नही कर रही। उत्तराखंड देवभूमि है यहां पर चारधम है परंतु बीजेपी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज के साथ-साथ हिंदुओ की आस्था पर कुठारघात करने का काम किया है, जनता आगामी चुनाव में इनको सबक सिखाएगी।
वरिष्ठ नेता अनिल सती ने कहा कि एक तरफ सरकार ने शाॅपिंग माॅल, सिनेमा हाॅल, कोर्ट, स्विमिंग पुल सब खोल दिया है, वही चारधाम यात्रा को खोलने को लेकर कोविड -19 के नियमो का हवाला देती है। प्रदेश की 70 प्रतिशत जनता यात्रा पर निर्भर है, लेकिन सरकार मूक दर्शक बन बैठी है। इस दौरान ओपी मिश्रा, हेमा भण्डारी, अनिल सती, सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू नारंग, अर्जुन सिंह, शाह अब्बास, दिनेश कुमार मौजूद रहे।
