
15 फूट, 08 फूट और 05 फूट के फोल्डिंग पटाखे रहित पुतले हैं मौजूद
लोगों द्वारा काफी पंसद किये जा रहे पुतले, खरीददारों में देखा जा रहा उत्साह
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में दशहरा पर्व मनाने की तैयारियां जहां विभिन्न श्रीराम लीला रंगमचों द्वारा की जा रही है।
वहीं कोतवाली रानीपुर स्थित भेल में रेडीमेड रावण और कुम्भकरण के फोल्डिंग पुतलों का बाजार सज गया हैं, जोकि
अलग-अलग साइजों में बेचे जा रहे है। रावण व कुम्भकरण के पुतले 15 फूट, 08 फूट और 05 फूट के है। जिनको
खरीदने के लिए ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, पुतलों में पटाखे नहीं लगाये गये है। पुतलों मंे खरीददार
अपने हिसाब से पटाखे लगा सकते है। हरिद्वार में पहली बार रावण और कुम्भकरण के पुतलों बेचने का बाजार सजा है।
लेकिन पुतला बनाने वाले खतौली मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद नदीम का कहना हैं कि वह पिछले तीन सालो से
रावण और कुम्भकरण के पुतले भेल सेक्टर-4 में बेचने का काम कर रहे है।

मोहम्मद नदीम ने बताया कि पहली बार वह लॉकडाउन के बाद खतौली से 05 फूट के 15 पुतले लेकर हरिद्वार पहुंचे
थे। जिन्होंने भेल के सेक्टर-4 पीठ के पास सड़क किनारे रावण और कुम्भकरण के पुतलों का बाजार लगाया था। उस
वक्त उन्होंने एक पुतले की कीमत 12 सौ रूपये रखी थी। जिसको खरीददारों ने हाथों हाथ खरीद लिए। जिससे उनका
हौसला ओर बढा और उसके बाद दूसरी बार वह 80 पुतले रावण और कुम्भकरण के लेकर हरिद्वार पहुंचे। जिनमें 15
फूट के 05, 08 फूट के 05 और 05 फूट के 70 पुतले थे। पुतलों को भेल और आसपास के लोगों ने काफी पंसद किये
और सभी पुतले बिक गये। पुतलों की सबसे बड़ी बात हैं कि उनके द्वारा तैयार किये गये पुतले फोल्डिंग हैं। जिनको
आसानी से केरी कर ले जाया जा सकता है। जिसके सम्बंध में खरीददारों को कैसे पुतले को बनाकर खड़ा करना हैं वह
सब सब तरीका बताया जाता है। जिससे खरीददार को किसी भी तरह की कोई ले जाने और खड़ा करने में कोई
परेशानी नहीं होती।

उन्होंने बताया कि पुतलों में कोई बम व पटाखे नहीं लगाये गये हैं जोकि पटाखे रहित पुतले है। खरीददार अगर पुतलों
में पटाखे व बम लगाना चाहे तो अपने हिसाब से लगा सकते है। पुतलों की कीमत इस बार कम रखी गयी है। 15 फूट
का पुतला 06 हजार, 08 फूट का पुतला 04 हजार और 05 फूट का पुतला मात्र 800 सौ रूपये है। जबकि पहली बार
05 फूट का पुतला उनके द्वारा 1200 रूपये में बेचा गया था। दशहरा पर्व पर हरिद्वार क्षेत्र में रावण और कुम्भकरण के
पुतलों की बढती मांग को देखते हुए इस बार 100 फोल्डिंग पुतले तैयार कर लाये गये है। जिनमें 15 फूट के 10
पुतले, 08 फूट के 10 पुतले और 05 फूट के 80 पुतले शामिल है। दशहरे पर्व से वह 04 दिन पूर्व भेल सेक्टर-4 पीठ
बाजार के सामने सड़क किनारे रावण और कुम्भकरण पुतलों का बाजार लगाते है।