■मृतक के कमरे से पुलिस को नहीं हुआ कोई सुसाइड नोट बरामद
■सुसाइड की वजह का नहीं चल सका पता, शव मोर्चरी में रखवाया
■युवक शादी में शामिल होने की बात कहकर कन्हैया होटल में था ठहरा
■परिजनों को पुलिस ने दी सूचना, परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। देहरादून के एक युवक ने हरिद्वार के एक होटल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सुसाइड की वजह का पता लगाने के लिए कमरे को खंगाला। लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट कमरे से बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने होटल प्रबंधक समेत वेटर से मामले की जानकारी ली, पता चला हैं कि मृतक शनिवार की शाम को होटल में शादी में शामिल होने के नाम पर एक दिन के लिए ठहरा था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने की प्रतिक्षा कर रही है।
मायापुर चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट ने बताया कि आज दोपहर को सूचना मिली कि पुराना रानीपुर मोड के समीप विकास कॉलोनी स्थित कन्हैया होटल के कमरे में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया हैं। सूचना पर वह अपने सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने होटल प्रबंधक और स्टॉफ से जानकारी लेते हुए भीतर से बंद कमरे को उनकी मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ कर तौलिये की मदद से पंखे से लटके युवक का शव बरामद किया।
मृतक की पहचान नितिन मेहरा पुत्र महिपाल मेहरा उम्र 29 निवासी नियर नैनीताल बैंक डाक पत्थर रोड़ विकास नगर देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक की सुसाइड की वजह का पता लगाने के लिए कमरे को खंगाला गया। लेकिन पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ हैं। जिसकारण युवक के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल प्रबंधक और वेटर से घटना से सम्बंध में जानकारी ली गयी। प्रबंधक का कहना हैं कि मृतक बीती शाम करीब 05 बजे होटल में शादी में शामिल होने की बात कहते हुए एक दिन के लिए ठहरा था। मृतक को रविवार की दोपहर को 12 बजे होटल से चैकआउट करना था। लेकिन युवक कमरे से बाहर नहीं निकला, तब वेटर ने युवक के दरवाजे का काफी दस्तक दी। लेकिन भीतर से कोई जबाब नहीं मिलने पर खिड़की से भीतर झांकर कर देखा तो उसके होश उड़ गये।
वेटर ने मामले की जानकारी होटल प्रबंधक को दी। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने की प्रतिक्षा कर रही है। जिनके हरिद्वार पहुंचने पर ही युवक की सुसाइड की वजह से पर्दा उठ सकेगा और शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की जा सकेगी।