■युवक के माथे के पास चोट के निशान, प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका
■मृतक की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 03 के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक के माथे के पास चोट के निशान थे। प्रथम दृष्ट्या युवक के सिर पर किसी चीज से वारकर हत्या की गयी है। लेकिन फिलहाल इस सम्बंध में पुलिस कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत से पर्दा उठ सकेगा। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसकी पहचान के प्रयास तेज कर दिये है।
जीआरपी हरिद्वार थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि गुरूवार की सुबह रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 03 के समीप एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की दाहिनी आंख की भौ के ऊपर चोट के निशान है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और ना ही उसके पास ऐसा कोई साक्ष्य मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाती। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष प्रतीत हो रही है। लेकिन युवक की मौत के सम्बंध में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है। मृतक की मौत की सही जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हो सकेगा। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है।