
*पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सूचना पर बदमाशों को दबोचा
*बदमाशों से तीन तमंचे, कारतूस, जेवरात, नगदी और दो बाइक बरामद
*लूट का मास्टमांइड प्रोपर्टी डीलर का परिचित प्रोपर्टी कारोबारी निकला
*एक सौदे के दौरान टाईम पर प्रोपर्टी ना बिकने पर पेशगी की रकम नहीं की थी वापसी
*रकम वापस ना करने पर अपने परिचितों के साथ मिलकर बनाई थी लूट की योजना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने रानीपुर क्षेत्र स्थित शिवालिकनगर हरिद्वार निवासी प्रोपर्टी कारोबारी गुलबीर सिंह चौधरी के घर पर 26 अगस्त की सुबह दिनदहाडे हथियारबंद तीन बदमाशों द्वारा उनकी बेटी मोना को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी लूट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने तीन तमंचे, जिंदा कारतूस, एक चाकू, जेवरात, लाखों की नगदी, दो बाइक बरमाद की है। जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। लूट का मास्टरमांइड प्रोपर्टी डीलर का परिचित प्रोपर्टी कारोबारी निकला। लूट का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिह डोबाल ने आज एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित शिवालिकनगर निवासी प्रोपर्टी डीलर गुलबीर सिंह चौधरी के घर पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने बेटी मोना को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात, नगदी लेकर फरार हो गये थे। घटना के सम्बंध में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर में घर में दिनदहाडे हुई लूट का खुलासा करने के लिए सीआईयू और पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया था। पुलिस की सयंुक्त टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश जारी रखी।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमों में लूटेरों तक पहुंचने के लिए करीब 100 लोगों से पूछताछ करते हुए करीब 1 हजार सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस टीम अपने टारगेट की ओर आगे बढ रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को आज सुबह उस वक्त भारी सफलता मिली, जब पुलिस टीम को लूट का अहम सुराग हाथ लगा। जिसपर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने आज सुबह सुमननगर रोड नं0 3 स्थित एक झोपडी से घटना के मास्टरमाइंड आरोपी अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न0 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन और चाकू बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लूट के मास्टरमाइंड अजीत ने बताया कि वह प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है। सुमन नगर में उसने इस जमीन पर प्लाँटिग की हुई है, तथा उसी प्लाँट पर एक झोपडी बना रखी है वह कभी-2 वही रुक जाता हूँ। मेरे ऊपर काफी कर्जा है, बेटी की शादी भी तय हो गई थी । पैसे की काफी तंगी थी। शिवालिक नगर निवासी गुलबीर सिंह चौधरी को वह पिछले 04 वर्षाे से जानता हुँ। उसने 04 साल पहले उससे एक प्रोपर्टी 67 लाख रुपये में ली थी, जिसका एग्रीमेन्ट हुआ था और उसने 10 लाख बयाना दिया था। जिसमे तय हुआ था कि 04 से 06 महिने मे मुझे जमीन के पूरे पैसे गुलबीर सिंह चौधरी को लौटाने थे। लेकिन समय पर प्रोपर्टी विकवा नही पाया था तो गुलबीर सिंह चौधरी ने उससे जमीन वापस ले ली थी, और उसके 10 लाख वापस नही किये थे, मैने कई बार गुलबीर सिंह चौधरी से पैसे मांगे थे पर उन्होने पैसे वापस नही किये थे। इसी बात से वह उनसे काफी नाराज था।
कप्तान ने बताया कि उसकी जान पहचान सोमपाल उर्फ छोटु पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हारबेडी थाना तितावी, जिला मुजफ्फर नगर से थी, जोकि अपराधी किस्म का था। जिसपर कई मुकदमे भी चल रहे है। उसको भी अपने उपर लगे केसो को लडने के लिए पैसो की जरुरत थी, तथा मै भी कर्जे मे दबा था, तो मैने सोमपाल के साथ गुलबीर सिंह चौधरी को लूटने की योजना बनाई। सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर अपने साथ तैयार कर लिया। घटना से करीब 20 दिन पहले वह लोग उसके पास सुमन नगर आये थे, तो मैने सोमपाल तथा उसके साथियो को गुलवीर चौधरी का घर दिखाया था, उसके बाद घटना से एक दिन पहले 25 अगस्त को सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश, अर्पित व विवेक मेरे पास सुमन नगर प्लाँट पर पर आये थे , जहाँ हम सभी ने वहाँ पर गुलबीर सिंह चौधरी के घर पर लूट करने की योजना बनाई थी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत तीन व्यक्तियो सोमपाल उर्फ छोटू , अर्पित व नरेश को मोटर साईकिल पर जाना था तथा एक व्यक्ति घर के सामने पार्क पर रहकर , निगाह रखना था, जिस काम के लिए विवेक को लगाया गया था उसपर शक न हो, इललिये वह अपने घर पर आ गया था। लूट में जो ज्वैलरी मिली थी उसमे से एक चेन व अगूठी सोमपाल ने मुझे दी थी, और आज सोमपाल का मुझे फोन आया कि वह मुझे लूट मे मिले माल को बेचने पर मिली रकम से मेरा हिस्सा देने मेरी झोपडी सुमननगर हरिद्वार में आ रहे है।
एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम ने तीन बदमाशों सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड और विवेक पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत को दबोच लिया। जिनके पास से तीन तमंचे, जिंदा कारतूस, 03 लाख की नगदी और दो बाइक बरामद की। पुलिस ने लूट मामले में गिरफ्त में आये चारों बदमाशों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।