■220 किलो गौमांस व गौकशी में इस्तेमाल बरामद, तीन फरार
■पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी, जल्द गिरफ्तार का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मंगलवार को सूचना पर ग्राम दादुपुर में एक घर पर छापा मारकर गौकशी का खुलासा करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जबकि दबोचे गये आरोपी की बहन समेत तीन लोग मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से करीब 220 किलो गौमांस और गौकशी में इस्तेमाल औजार बरामद किये है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दादुपूर निवासी वसीम पुत्र नसीम अपने घर में अपनी बहन और अन्य साथियों के साथ मिलकर गौकशी कर रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम गठित करते हुए बताये गये व्यक्ति के घर पर छापा मारा। पुलिस टीम ने मौके पर एक युवक को गौकशी करते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से करीब 220 किलो गौमांस और गौकशी में इस्तेमाल औजार बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताते हुए फरार लोगों के नामों को भी साझा किया है।
एसएचओ ने बताया कि फरार होने वालों में दबोचे गये आरोपी की बहन मेहराना पुत्री नसीम, शाहिद पुत्र हमीद और दानिश पुत्र मशरुर निवासीगण ग्राम दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम फरार आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावितठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, कांस्टेबल राजेन्द्र रौतेला, करम सिंह, अजय और महिला होमगार्ड मधु सैनी शामिल रहे।