
■एक व्यक्ति का पुलिस एक्ट के तहत चालान कर वसूले नगद पांच हजार
■सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में चलाया वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र व्यापक रूप से डोर-टू-डोर बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाड़ियों व घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों ने 42 मकान मालिकों के 10-10 हजार के कोर्ट चालान किये, जबकि एक व्यक्ति का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए पांचं हजार नगद वसूले गये। पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाये गये सत्यापन अभियान से बिना सत्यापन के किरायेदारों को ठहराने वाले मकान मालिकों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने बिना सत्यापन कराने वालो को शीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश दिये है।
सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल थाने की अलग-अलग पुलिस टीमों ने ग्राम रावली महदूद, ब्रह्मपुरी, फ्रेंड्स कॉलोनी, सूर्य नगर कॉलोनी, रोशनाबाद, नवोदय नगर में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाडियों व घरेलू नौकरों के सत्यापन अभियान के दौरान सत्यापन न कराने पर 01 व्यक्ति के विरूद्ध (83 )पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पांच हजार का नगद जुर्माना वसूला गया। जबकि 42 मकान मालिकों पर 10-10 हजार के कुल 04,20,000 के कोर्ट चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय में प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान मकान मालिकों को अपने-अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त किरायेदारों, घरेलू नौकरों व कबाडियों को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया।
सत्यापन अभियान में जुटी पुलिस टीम में सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान चौकी प्रभारी कोर्ट, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, उपनिरीक्षक संदीप चौहान, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद, महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, एडिशनल उपनिरीक्षक सुभाष रावत समेत कांस्टेबल शामिल रहे।