
■पुलिस ने कराया बच्चे के शव का पोस्टमार्टम, रिपोर्ट का इंतजार
■पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्चे की सही मौत का चल सकेगा पता
■पुलिस की मृतक बच्चे की मां, पिता और मौसी से पूछताछ जारी
■मृतक बच्चा ब्लड कैंसर से था पीडित, चिकित्सकों ने दे दिया था जबाब
■बच्चे की मौत ब्लड कैंसर या फिर पानी में डूबने से, रिपोर्ट से होगा खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली के दम्पति पर रिश्तेदार महिला की मदद से अपने सात साल के बेटे को गंगा में डूबाकर जान से मार देने के आरोप का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। घटना को देख रहे यात्रियों द्वारा परिजनों से छुड़ा कर बच्चे को गंगा से बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी, बच्चे की जान जा चुकी थी। घटना से गुस्साएं लोगों ने दम्पति समेत तीनों की पीटाई करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही बच्चे की मौत की सही जानकारी लग सकेगी।

बताया जा रहा हैं कि मृतक बच्चा ब्लड कैंसर से पीडित था और चिकित्सकों ने जबाब दे दिया था। परिवार चमत्कार की उम्मीद से बच्चे को लेकर हरकी पौड़ी स्नान के लिए लाया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौड़ी पर बुधवार की सुबह उस वक्त हंगामा मच गया। जबकि दो महिलाएं और एक पुरूष एक बच्चे को कड़कड़ाती ठंड में गंगा में लगातार डूबकी लगा रहे थे। जिसको देखकर यात्रियों समेत आसपास पुरोहितों मे हड़कम्प मच गया। जिन्होंने गंगा में उतरकर उन लोगों से बच्चे को छीनकर गंगा से बाहर निकाला, तो उसकी जान जा चुकी थी। घटना से गुस्साएं लोगों ने दोनों महिलाओ समेत पुरूष की पीटाई करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत लेकर बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा हैं कि जहां पर चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। आरोपियों में मृतक बच्चे की मां, पिता और मौसी हैं, जोकि दिल्ली के रहने वाले है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्चे की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। बताया जा रहा हैं कि मृतक बच्चा ब्लड कैंसर से पीडित था, जिसका उपचार दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था। चिकित्सकों ने बच्चे को जबाब दे दिया था। बताया जा रहा हैं कि परिवार चमत्कार की उम्मीद से बच्चे को गंगा स्नान कराने के लिए हरकी पौड़ी लाया था। कुछ लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते घटना का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसको देखकर लोगों में आरोपी परिवार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि दो महिलाओं और एक पुरूष ने एक बच्चे को गंगा में डूबाकर मार डाला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेते हुए बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम हो चुका हैं, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही बच्चे की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला हैं कि बच्चा ब्लड कैंसर से पीडित था, जिसका उपचार दिल्ली गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था। मृतक बच्व्चे के ब्लड कैंसर के पीडित होने की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन बच्चे की मौत की वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही हो सकेगी। यदि रिपोर्ट में खुलासा होता हैं कि बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई हैं तो तीनो आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। यदि बच्चे की मौत ब्लड कैंसर की वजह से हुई है तो परिजनों पर कोई केस नहीं बनता।