पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को देहरादून पहुंचकर सौपा निमंत्रण पत्र
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस द्वारा हरिद्वार में 27 अक्टूबर को आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र लेकर देहरादून पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी और ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मध्य हरिद्वार विकास चंद्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौपा गया। इस दौरान दीपावली मिलन समारोह के साथ-साथ आने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
मनोज सैनी और विकास चंद्रा द्वारा हरीश रावत को दीपावली मिलन समारोह की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अंबेडकर पार्क, टीबड़ी में भव्य रूप से कांग्रेस परिवार की ओर से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, ज्योति रौतेला अध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस, वीरेंद्र रावत पूर्व प्रत्याशी हरिद्वार लोकसभा, सुमित्रर भुल्लर प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सतपाल ब्रह्मचारी सांसद सोनीपत, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, रवि बहादुर, विधायक ज्वालापुर, ममता राकेश विधायक भगवानपुर, काजी निजामुद्दीन विधायक मंगलौर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।