
♦कांग्रेसियों को कब्जे में लेने के लिए पुलिस बल को करनी पड़ी भारी कसरत
♦पुलिस ने हिरासत में लिए गये कांग्रेसियों को पुलिस लाइन ले जाया गया, बाद में छोड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज हरकी पैड़ी के आसपास के बाजारों में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत दुकानदारों को जीएसटी कम होने के फायदे बताने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री धामी गौ बैक, कारिडोर पर जवाब दो, जीएसटी की लूट का हिसाब दो, के नारे लगाते हुए हरिद्वार मंडी चौक से हरकी पैड़ी की तरफ कूच किया।
जिसकी बात की भनक लगते ही एसपी सिटी पंकज गैरोल, कोतवाल रितेश शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कांग्रेसी सीएम धामी का विरोध करने के लिए हरकी पौडी पर जाने पर अड गये। जिसपर पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि धामी सरकार पूरी तरह फेल हो गई है, लगातार पेपर लीक की घटनाएं हो रही है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है। जब तक धामी सरकार पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच नहीं करती, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री धामी जीएसटी छूट के नाम कर हरिद्वार की भोली भाली जनता को गुमराह करने आ गए लेकिन भाजपा की सरकारों द्वारा 2017 से अब तक जीएसटी के नाम पर देश की गरीब जनता से 127 लाख करोड़ की लूट की गई, उसका जवाब और हिसाब कौन देगा? इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर पर भी धामी को हरिद्वार के व्यापारियों को जवाब देना होगा। पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, पेपर लीक होने से युवाओं में भारी आक्रोश है। कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में भाजपा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामलों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता से साफ है पेपर माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है अपराधियों में सरकार का खौफ खत्म हो गया है। धामी सरकार की धीमी गति की वजह से पेपर माफियाओं के हौसले बुलंद हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के नौजवान भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि धामी सरकार में पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकारमय है, जीएसटी के नाम से व्यापारियों को गुमराह किया जा रहा है। पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को व्यापारियों के समक्ष जीएसटी की लूट पर जवाब देना होगा।
युवा नेता अजय गिरी और पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नितिन तेश्वर ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशानियों से जूझ रहा है चाहे व्यापारी हो, नौजवान हो, छात्र हो या फिर किसान मजदूर हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, अनंत पाण्डेय, मोहित गर्ग, मोहित अरोड़ा, सत्यम शर्मा, राधेश्याम राठौड़, गौरव गोस्वामी, विपुल गोस्वामी आदि कांग्रेस जन शामिल हैं।