
कांग्रेस ग्रामीण जिलाघ्यक्ष राजीव चौधरी ने नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
देहरादून में हुए घटनाक्रम पर कांग्रेसियों ने अनौखे अंदाज की पूजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर्व पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी नेतृत्व में शंकर आश्रम शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रर्थना की।
इस अवसर पर जिलाघ्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार में जिस तरीके से देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर अपना हक मांगने पर लाठी बारसाई गयी। जिसके विरोध में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में 7 दिन तक देहरादून के अंदर सचिवालय घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया। इसी कडी में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हुए अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम छुपाने, पटवारी पेपर लीक करने वाले सरकारी भर्तियों में पैसा लेकर अपने चहेतों को नौकरी देने, उत्तराखंड के नौजवान युवक-युवतियों पर लाठी बारसा कर उनको लहूलुहान करने वाली सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रर्थना की गयी।
इस दौरान एससी विभाग महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, युवा कांग्रेस के रानीपुर के विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनीष सैनी, शशि चौधरी, मेधा चौधरी, अधिराज चौधरी आदि ने शिव पर जलाभिषेक कर भाजपा की सद्बुद्धि और देश के विकास के लिए प्रर्थना की।