मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रुड़की में 13 अप्रैल को प्रस्तावित चुनावी जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का रुड़की में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। देश की जनता अब मोदी जी के जुमलेबाजी को समझ चुकी है और कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र जाती, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, विमला पांडेय, गार्गी राय, ओम पहलवान, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।