
कॉरिडोर को लेकर सीएम का बयान झूठ का पुलिंदाः मनोज सैनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान 10 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करने जा रही है और नगर निगम में बहुमत से कांग्रेस का बोर्ड निर्वाचित होने पर पहली बैठक में कॉरिडोर योजना को निरस्त करने का कार्य किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग आज कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सीएम धामी के बयान को लेकर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में कॉरिडोर का मुद्दा शामिल नहीं था। लेकिन जब खुफिया विभाग की रिपोर्ट में भनक लगी कि हरिद्वार के लोग कॉरिडोर के नाम पर भाजपा की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा को नुक़सान होने जा रहा है। ऐसे में आनन-फानन में प्रदेश के मुख्यमंत्री को बयान देना पड़ा कि हरिद्वार में कॉरिडोर योजना में तोड़फोड़ नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वहीं पिछले तीन साल से कॉरिडोर की डीपीआर तैयार की जा रही है। लेकिन सार्वजनिक करने से कतरा रही है। कांग्रेस पिछले लम्बे समय से कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक करने की मांग कर रही है। सरकार और प्रशासन को स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के बीच उत्पन को भ्रम दूर करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। हरिद्वार में बढ़ते देह व्यापार और नशाखोरी पर भी चिंता व्यक्त की है।
प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम धामी का कॉरिडोर को लेकर दिया गया बयान पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है। वह पूछना चाहते हैं कि बिना तोड़फोड़ के किस प्रकार अयोध्या एवं काशी की तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण संभव है।
स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश मुरली मनोहर ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ऐसा न हो कि 28 जनवरी के उपरांत हरिद्वार में हथोड़ा बजना शुरू हो जाए। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए जनता को कांग्रेस के पक्ष में वोट करना होगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लाक प्रमुख, मध्य हरिद्वार विकास चंद्रा, राजन कौशिक, रमणीक सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।