पांच दिन पूर्व फरार कांग्रेसी नेत्री व छोटे बेटे पर कसा था शिंकजा
दोनों पर किया था ढाई-ढाई हजार का ईनाम घोषित
घर की हुई थी कुर्की की उद्घोषणा की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुत्रवधु दहेज हत्या मामले में फरार चल रही कांग्रेसी नेत्री को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी नेत्री व उसके छोटे बेटे पर शिंकजा कसने के लिए पांच दिन पूर्व ही ढाई-ढाई हजार का ईनाम घोषित करते हुए घर की कुर्की के उद्घोषणा की कार्यवाही की गयी थी। पुलिस आरोपी नेत्री को मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुत्रवधु दहेज हत्या मामले में फरार चल रही कांग्रेसी नेत्री पूनम भगत को गिरफ्रतार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ मृतका के पिता महेन्द्र गौतम ने 25 फरवरी 21 को बेटी याशिका गौतम की मौत के लिए दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पूनम भगत पत्नी स्वर्गीय घनश्याम भगत, पति शिवम भगत उर्फ ऐश्वर्य, सौभाग्य भगत, कार्तिक वशिष्ठ पुत्र योगेश वशिष्ठ, शिवांगी पाराशर पत्नी अमन पाराशर व अमन पाराशर को नामजद करते मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मृतका के पति शिवम भगत को पूर्व में ही गिरफ्रतार कर लिया था। लेकिन कांग्रेसी नेत्री पूनम भगत व उनका छोटा बेटा सौभाग्य भगत सहित अन्य फरार है। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की गयी। लेकिन सफलता नहीं मिली, आरोपियों पर शिंकजा कंसने के लिए पुलिस ने 14 मार्च को कांग्रेेसी नेत्री व उसके छोटे बेटे सौभाग्य भगत पर ढाई-ढाई हजार का ईनाम घोषित करते हुए कुर्की की उद्घोषणा करते हुए न्यायालय से आरोपियों की गिरफ्रतारी के वांरट लिए गये थे।
इसी दौरान पुलिस को कांग्रेसी नेत्री के सम्बंध् में अहम सुराग लगने पर पुलिस टीम ने आज उसको गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस कांग्रेसी नेत्री का मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। जबकि छोटा बेटे सौभाग्य भगत की तलाश की जारी है।
