
मुख्यमंत्री, सांसद और पूर्व केबिनेट मंत्री से मिलकर प्रशासन की करेगें शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक व्यापारी नेता कुलदीप खंडेलवाल के कार्यालय रेलवे फ़टाक ज्वालापुर पर आहूत की गई। बैठक मे जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए भविष्य मे जिला प्रशासन की हर बैठक का बहिष्कार का निर्णयत लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेन्द्र रावत व पूर्व कैबिनेट स्वामी यतिश्वरानन्द से मिलकर शिकायत करने का निर्णय लिया।
आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा पॉड टैक्सी, कॉरिडोर व अब कावड़ तक सभी बैठकों में राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के साथ भेदभाव जा रहा है। बैठक में जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि हरिद्वार जिला प्रशासन पिछले कई बार से केवल ऐसे लोगो को बैठक मे बुलाता है, जो प्रशासन की हा में हा कर व्यापारी की कोई समस्या बैठक मे ना रखे, हरिद्वार में चार व्यापारी संगठन है, पर सिर्फ़ अपने चहेतो को बुला कर बैठक का कोरम पूरा किया जाता है, तीन व्यापारी हितों की बात करने वालों को आमंत्रण नही दिया जाता है, आगे से अब हम राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री निरन्तर बेहतर कार्य कर रहे है, पर हरिद्वार मे उन कार्य को करने की ज़िम्मेदारी जिनको दी जाती है, वो वार्ता तक करने को तैयार नहीं है, अब व्यापारी सीधे मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
बैठक में जिला महामंत्री भारत तलुजा व शहर अध्यक्ष हरविन्दर सिंह ने कहा कि हम व्यापारियों के हितांे के लिए लड़े है, जीवन भर लड़ते रेहेगे और अपने सामने व्यापारी को लूटते हुए नही देख सकते है, कुछ अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे है। अब व्यापारी राज्य के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर अपनी बात रखेगे। जिला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल व शहर महामंत्री अर्पण ग्रोवर ने कहा कि व्यापारी की अनदेखी अब बर्दाश्त नही होगी और अब हर बात राज्य सरकार से की जायेगी, कोई भी विषय हो बड़ा या छोटा केवल काग़ज़ी बैठक हो रही है, अपने चहेतो को बुलाया जाता है, जो व्यापारी हितों की बात करे, ऐसे किसी भी संगठन को बैठक मे नही बुलाया जाता है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुदिश श्रोत्रीय, महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, शहर अध्यक्ष पंकज सवन्नी, जुबेर कलीम, विनोद, नीटू, रविश, अंकित, पुष्पेन्द्र गुप्ता आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।