
दो संदिग्धों को लिया पूछताछ के हिरासत में, पुलिस ने हरकी पौडी की सुरक्षा बढी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने हरकी पौडी को उड़ाने की धमकी देकर हड़कम्प मचा दिया है। मुख्यमंत्री के प्रोटोकाॅल अधिकारी की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मोबाइल पर 09 नवम्बर की दोपहर को हरकी पौड़ी को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कम्प मच गया। मुख्यमंत्री का मोबाइल प्रोटोकाॅल अधिकारी आंनद रावत के पास था, जिनकी ओर से कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुख्यमंत्री को जिस मोबाइल नम्बर से धमकी दी गयी है। पुलिस उस मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाते हुए उसकी शिनाख्त करायी जा रही है। इस धमकी भरे काॅल के बाद पुलिस ने हरकी पौडी की सुरक्षा बढा दी है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिसने से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार मुख्यमंत्री को मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हरकी पौडी को उड़ाने की धमकी दी है। मुख्यमंत्री का मोबाइल उस वक्त उनके प्रोटोकॉल अधिकारी के पास था। प्रोटोकाॅल अधिकारी की ओर से कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हरकी पौडी की सुरक्षा बढा दी गयी है। पुलिस धमकी देने वाले काॅलर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।