नगदी के सम्बंध में ठोस जानकारी नहीं देने पर की जब्त
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी द्वारा आचार सहिंता का पालन कराने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान यूपी के एक व्यक्ति से लाखों की नगदी बरामद की है। जिसके सम्बंध में व्यक्ति पुलिस को कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सका। जिसपर पुलिस ने बरामद की गयी नगदी को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी के निर्देश के क्रम में पुलिस ने क्षेत्र के चंडीघाट चौक पर चैकिंग के दौरान यूपी के एक व्यक्ति के पास से 4,65,440 रूपये की नगदी बरामद की। पुलिस ने भारी भरकम नगदी के सम्बंध में जानकारी लेने के का प्रयास किया गया तो व्यक्ति के सम्बंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना ठठिया कन्नौज उत्तर प्रदेश बताया है। जिसपर पुलिस ने बरामद की गयी भारी भरकम नगदी के सम्बंध में कोई उचित दस्तावेज न दिखाने पर आदर्श आचार संहिता 2024 के तहत जब्त की गयी नगदी को ट्रेजरी ऑफिस हरिद्वार में जमा कराया गया है।